हापुड़: ठेकेदार के गायब हुए 22 लाख रुपए मिले

0
1622








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की सर्वोदय कॉलोनी के निवासी ठेकेदार मनोज के गायब हुए 22 लाख रुपए मिल गए हैं। ठेकेदार के एक रिश्तेदार ने ही पैसों को गायब किया था और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि पुलिस में इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

बता दें कि शुक्रवार नौ बजे ठेकेदार मनोज कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह ने 112 नम्बर पर घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। मनोज  ने पुलिसके बताया कि घर में 22,00,000/- रुपये रखे थे जो फिलहाल घर में नहीं है और चोरी हो गए हैं। इस सूचना पर मौके पर थाना हापुड़ नगर पुलिस, जनपदीय टीम-ए व फील्ड यूलनट की टीम द्वारा गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि मकान का मेन गेट का ताला और अन्य कोई दरवाजा/खखडकी की कुांडी नहीं टूटी है तथा मेन गेट किसा ने अंदर से खोलकर संदिग्ध को घुसाया है।

जांच में पता चला कि मनोज के बेटे ने ही मनोज की मोसी के बेटे बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी अभिषेक पुत्र जैनेंद्र उर्फ कालू को दिया है। मनोज ने रविवार को पुलिस को बताया कि उसे 22,00,000/- रूपये अपने मौसी के लड़के अभिषेक से वापस मिल गए हैं जिसके बाद मनोज ने इस संबंध में तहरीर थाने में देने से इंकार कर दिया। फिलहाल इस संबंध में कोई केस पंजीकृत नहीं किया गया है।

देखें क्या था पूरा मामला:

कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट या कोई भी ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं. Healthians labs: 8755333320






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here