हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए जनपद में पुलिसकर्मियों के तबादलों का दौर जारी है। इंस्पेक्टर, दारोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के बाद बुधवार को भी जनपद हापुड़ में स्थानांतरण की प्रक्रिया जारी रही। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार रात 22 पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया। इस सूची में दो निरीक्षक, दो महिला समेत 16 उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल तथा दो कांस्टेबल समेत 22 पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया है। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की सूची इस प्रकार है:






























