जनपद हापुड़ में कोरोना के सात नए केस आने से हड़कंप

0
7617






जनपद हापुड़ में कोरोना (Corona) के सात नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा है। यह मामले पहले से ही घोषित दो हॉटस्पॉट (Hotspot) क्षेत्र मजीदपुरा, कुराना और असौड़ा से मिले हैं। हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा में तीन कोरोना के नए पॉजिटिव केस, धौलाना तहसील के गांव कुराना में तीन कोरोना के नए पॉजिटिव केस तथा थाना हापुड़ देहात के गांव असौड़ा में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। कुल मिलाकर जनपद हापुड़ में एक मई को कोरोना पॉजिटिव के सात नए मामले सामने आए हैं जिससे हड़कंप मचा है। इलाके में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु हो चुका है।

एक और मरीज हुआ स्वस्थ:

वहीं आपको बता दें कि जनपद में एक और कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुका है जिसकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। अभी तक जिले में 33 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से आठ पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि जनपद हापुड़ में कोरोना के 25 एक्टिव केस हैं जिसमें से सात मामले शुक्रवार आज सामने आए हैं।

CC: TWITTER/@ADITISINGH168



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here