चुनाव में बटने जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद

0
497









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतिम दौर में पहुंचने के कारण चुनाव प्रचार व वोटरों को लुभाने के प्रयासों को विफल करने में जुटी है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो कारें,एक थ्री व्हीलर तथा भारी मात्रा में तस्करी की शराब व हजारों रुपए नकद बरामद किए है।
सिम्भावली पुलिस ने गांव फुलडेरा के आशीष व शिवम उर्फ प्रिंस के कब्जे से एक कार 250 पव्वे तथा 24 हजार रुपए नकद,फरीदपुर के कपिल से 48 पव्वे व 11 बोतल तथा कार, गांव औरंगाबाद के कपिल से एक थ्री व्हीलर तथा 160 पव्वे शराब बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद शराब वोटरों को बांटने के लिए लेकर जा रहे थे।

हापुड़: सैनेट्री के सामान के लिए कॉल करें: 9811511213, 8800771632


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here