हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शुक्रवार को हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोरोना अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करें तथा कोरोना पॉजिटिव आने पर संबंधित मरीज को सरकार की मंशा के अनुरूप इलाज संभव कराने की हर संभव प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में जिस स्तर पर भी कार्यवाही की जानी है सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपने सभी कार्य सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण किया जाए ताकि सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर देते हुए दूसरी और संभावित मरीजों की व्यापक स्तर पर टेस्टिंग कराई जाए ताकि सभी कोरोना पेसेंट की खोज करते हुए उनका इलाज संभव कराया जा सके। ऑनलाइन बैठक में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा सहित सभी संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

Brainwaves International School, first True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
























