
हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए एम.डी. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ से मिले नगरवासी
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के राजीव विहार, सैनी नगर, रफीक नगर, त्रिलोकी पुरम, और मजीदपुरा के निवासियों ने अपने घरों के ऊपर से गुजर रही 60 साल पुरानी हाई टेंशन लाइन को हटाने के लिए एम.डी. pvvnl रविश गुप्ता (I AS) मेरठ को एक ज्ञापन सौंपा। लोगों द्वारा
एम डी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि ये हाई टेंशन लाइनें आबादी वाले इलाकों से गुजर रही हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
निवासियों का कहना है कि पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। जिससे अतीत में कई लोग मर चुके हैं और घायल हो चुके हैं।
बिजली विभाग की दमनकारी नीति ने बिजली विभाग ने इस लाइन को हटाने के लिए 83 लाख रुपये का अनुमानित खर्च यानी एस्टीमेट निवासियों पर डाल दिया है, जिससे वे परेशान हैं। जिसको लेकर उन्होंने एम डी से 60 साल पुरानी हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग की। जिसके बाद एम डी ने इस मामले में दखल दिया है और हापुड़ के अधीक्षण अभियंता सुभाष चन्द्र हापुड़ को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
एम डी ने निवासियों को
आश्वस्त किया है कि बिजली विभाग द्वारा मांगी गई 83 लाख रुपये की राशि को शासन से दिलाने के लिए वह एक पत्र लिखेंगे। इस अवसर पर पवनजीत सिंघ आर टी आई एक्टिविस्ट,मुकेश कुमार, देवेंद्र कुमार ,एडवोकेट गुरमुख सिंघ आदि लोग उपस्थित रहे।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559
























