
एक और पशु चोर धरा गया
हापुड सीमन(ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने पशु चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को और गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी थाना किठौर के गांव शाहजहांपुर का रिजवान पुत्र इकबाल है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।पुलिस आरोपी के साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर भैस बरामद कर चूकी है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























