
रिश्वतखोर आदेश गौतम की आय से अधिक संपत्ति जांच के घेरे में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रिश्वतखोरी के आरोप में जेल में बंद उद्यान विभाग हापुड़ के कर्मचारी आदेश गौतम की इनकम के बारे में चौंकाने वाली जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदेश गौतम 1 अप्रैल 2025 से जिला उद्यान विभाग हापुड़ में कार्यरत था। उसका कार्य उद्यान विभाग से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं जिनमें लाभार्थी को सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाती है, के संबंध में लाभार्थी द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन को चेक करके जिला उद्यान अधिकारी के पोर्टल पर अग्रसरित करता था जिसके लिए राज्य सरकार ₹20 हजार रुपए प्रति फाइल पर मेहनताना के रूप में अदा करती थी।
इससे स्पष्ट है कि रिश्वतखोर को मुश्किल से प्रतिमा ₹20 हजार रुपए ही मिलते होंगे और 10 माह की नौकरी में उसे कितना मेहनताना मिला होगा। इस दौरान वह अथाह संपत्ति का मालिक हो गया और लग्जरी लाइफ जीने लगा।
एंटी करप्शन टीम संपत्ति का ब्यौरा खंगालने में लगी है। आय से अधिक संपत्ति एकत्र की है। यह भी जांच का विषय है कि जिला उद्यान विभाग हापुड़ में रिश्वत के पैसे की बंदर बाट किस-किस के बीच होती थी और किसका कितना कितना प्रतिशत हिस्सा था।
























