
हापुड़ के ब्रज प्रेमियों ने वृंदावन में मनाया गणतंत्र दिवस
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री रमण बिहारी सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में श्री वृंदावन धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ब्रज के भजन गायक नितिन भारती व संतो ने ध्वजारोहण किया।संस्था के श्री नीटू भसीन ने बताया कि संस्था द्वारा गत 8 वर्ष से श्री वृंदावन धाम में ही गणतंत्र दिवस मनाया जाता हैं। देश की रक्षा करने वाले हमारे जवानों व जो देश पर शहीद हुए उनको सच्ची श्रद्धांजलि देकर याद किया जाता है। समिति के ओर से महिपाल,दीपू राजनं चुग, मोहित त्यागी, सुरेश चंद शर्मा ,मोहित शर्मा सोराब शर्मा, अशोक कुमार तोमर, राहुल, रमेश, राजू, कपिल भसीन, गौरव भसीन, नोनू, पवन, सीमा गर्ग, गोंडी आदि का विशेष सहयोग रहा।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867
























