
गंगा एक्सप्रेसवे फरवरी तक होगा तैयार, 12 जनपदों के 500 गांव को मिलेगा लाभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि फरवरी 2026 के अंत तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश की कनेक्टिविटी को ऐतिहासिक मजबूती प्रदान करेगा और यह औद्योगिक, कृषि तथा लॉजिस्टिक्स गतिविधियों के लिए एक मजबूत आधार बनेगा।
यह बातें मुख्यमंत्री ने प्रदेश की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई, ऊर्जा, शिक्षा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा के दौरान कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाएं उत्तर प्रदेश को तेजी से आर्थिक समृद्धि और निवेश के नए केंद्र के रूप में स्थापित कर रही हैं और इन सभी योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की समीक्षा करते हुए बैठक में बताया गया कि यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज सहित प्रदेश के 12 जनपदों से होकर गुजरता है और 500 से अधिक गांवों को सीधा लाभ पहुंचाएगा।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























