
शहीद के परिवार से मिले भाजपा नेता
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के गांव भटैल के वीर शहीद रिकिल बालियान को पूर्व सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान व मेरठ- हापुड़ के सांसद अरूण गोविल,विधायक विजयपाल आढती व भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल व भूतपूर्व चेयरमैन प्रफ़ुल्ल सारस्वत के साथ परिवार जनो से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की और शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।उन्होने कहा कि देश के लिए समर्पित रिकिल बालियान के शहादत को भुलाया नही जा सकता।सरकार शहीद परिवार के लिए हर सम्भव मदद करेगी।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739
























