
गोयना व दस्तोई में बच्चों ने निकाला पथ संचलन
हापुड सीमन (ehapurnews.com):भारत के 77वे गणतंत्र दिवस पर शिक्षा भारती द्वारा संचालित गांव गोयना एवं दस्तोई के विद्यालय के बच्चों ने अपने-अपने विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम में पद-संचलन किया। बच्चों द्वारा भारत माता की जय, अमर शहीदों की जय के उदघोष ने ग्राम के वातावरण को राष्ट्र भक्ति पूर्ण बना दिया।
इस पद संचलन से पहले गोयना ग्राम संस्कार केन्द्र में मुख्य अतिथि सौरभ का शिक्षा भारती के सह डॉयरेक्टर शेषादेव समल ने टीका लगा कर, पटका एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात केन्द्र के बच्चों याशी, मितांशी, लिबा ,जिग्नेश,रोहन,नवनीत, शिवा,भास्कर,तनवी,मुकुल एवं सादिया ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
दस्तोई ग्राम संस्कार केन्द्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन चन्द शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि किसान यूनियन अध्यक्ष जनम सिंह रहे। अतिथियों का स्वागत शिक्षा भारती सह डॉयरेक्टर शेषादेव समल द्वारा किया गया।
इन सभी गतिविधियों में केन्द्र इंचार्ज श्रीमती रविन्द्री, केंद्र इंचार्ज श्रीमती पूनम शर्मा, सहायक अध्यापिकाएं चिंकी, चीनू, राखी एवं शिल्पी के प्रयास की सफलता प्रदर्शित हो रही थी।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























