
महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला पतंजलि योग समिति हापुड़ के द्वारा फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पार्क में गणतंत्र दिवस का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की संयोजिका और जिला प्रभारी आशा सोमानी ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का गायन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सरोज माहेश्वरी ने किया जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, विनय वर्मा ने इस देशभक्ति गीत से चारों तरफ का माहौल ऊर्जा से भर दिया, मीरा ने गाया आज तिरंगा लहराता है अपनी ऊंची शान से हमें मिली आजादी वीरों की कुर्बानी
से लविका के शब्दों में सबके अधिकारों का रक्षक यह हमारा गणतंत्र पर्व है। लोकतंत्र ही मंत्र हमारा हमको इस पर गर्व है। बीना सिसोदिया कल्पना अपने-अपने उदगार व्यक्त किया वातावरण राष्ट्रभक्ति से भरा हुआ और वंदे मातरम भारत माता की जय के उद्घोषों से चारों तरफ का वातावरण राष्ट्रभक्ति का जोश और वीरों की कुर्बानी को याद दिला रहा था। तत्पश्चात तिरंगा यात्रा निकाली गई और अंत में सूक्ष्म जलपान के साथ प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सविता आभा संतोष राजकुमारी मंजू अंजना राखी सुषमा राजकुमारी गितेश प्रीति अल्पना कल्पना अनीता आदि उपस्थित रहे।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706
























