
भैंस चोर पुलिस ने दबोचे
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं पशु चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने पशु चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से चोरी की एक जिन्दा भैंस, दो अवैध चाकू व एक कटर बरामद किया है।आरोपी थाना किठौर के गांव शाहजहांपुर के अरमान व रिजवान है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731

























