
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): निजामपुर (हापुड़)। श्री जगपाल सिंह स्मारक हायर सेकेंडरी स्कूल, निजामपुर में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव (एनुअल डे फंक्शन) हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड़, डॉ. श्वेता पुठिया रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नितिन तोमर, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समरजीत, लाल बाबू बैजलनाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पी. सी. शर्मा, मारवाड़ इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य राजेश, ईस्ट वेस्ट कॉलेज के प्राचार्य संजय शर्मा सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए उन्हें अनुशासन एवं निरंतर परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का मंच संचालन विजय कुमार जैन द्वारा किया गया। कक्षा आठ की छात्रा पृथ्वी रिया एवं कक्षा दस की छात्रा आफिया का योगदान सराहनीय रहा। कक्षा आठ की छात्रा धानी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























