
विद्युत विभाग के खिलाफ उद्यमियों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बदहाल विद्युत व्यवस्था से उद्योग बंद होने की कगार पर धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें लगभग 400 औद्योगिक इकाइयाँ संचालित हैं। यह अत्यंत खेद का विषय है कि विद्युत विभाग की घोर उदासीनता एवं लापरवाही के कारण यहां विद्युत आपूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है, जिससे औद्योगिक इकाइयाँ बंद होने एवं पलायन की कगार पर पहुंच गई हैं जिसको लेकर शनिवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा अधिशाषी अभियंता, हापुड़ के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया।
उद्यमियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार खराब व त्रुटिपूर्ण बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही अघोषित बिजली कटौती एवं दिनभर में 10 से 20 बार विद्युत ट्रिपिंग आम बात हो गई है, जिससे उत्पादन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। नए कनेक्शन लेने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा विद्युत से संबंधित आवश्यक सामग्री की समय पर आपूर्ति भी नहीं की जा रही है।
इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए विभाग के कई-कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई मामलों में उपभोक्ताओं को कानूनी दांव-पेच में फंसाया जाता है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एसडीओ द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में नियमित निरीक्षण भी नहीं किया जाता तथा किसी भी शिकायत के निस्तारण में घोर लापरवाही बरती जा रही है।
उद्यमियों ने बताया कि कई बार अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ श्री हिमांशु सचान को इन सभी समस्याओं से अवगत कराया गया, किंतु आज तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है, जिससे उद्यमियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इसी के चलते शनिवार को लगभग 50 उद्यमियों ने विवश होकर अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। संतोषजनक कार्यवाही न होने पर उद्यमियों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। विभाग के अधिकारियों के सामने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।
उद्यमियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में वे फैक्ट्रियां बंद कर अपनी फैक्ट्री की चाबियां संबंधित अधिकारियों को सौंपने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। प्रदर्शन में पवन शर्मा चैप्टर चेयरमैन IIA, शांतनु सिंघल मंडलीय सचिव, विजय शंकर शर्मा राष्ट्रीय सचिव IIA, लवलीन गुप्ता सचिव IIA, सौरभ अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सोनू चुग सचिव DIA, राजेंद्र गुप्ता, वैभव गुप्ता कैप्टन IYC, मुदित बंसल, सर्वेंद्र रस्तोगी, आकाश शर्मा, प्रशांत शर्मा, लवलीन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926

























