
बेवक्त हापुड़ में शराब ऊंचे दाम पर बिकती है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिछड़े व गरीब तथा ग्रामीण इलाकों में शराब बेवक्त ऊंचे दामों पर सहज ही उपलब्ध हो जाती है और यह शराब, ठेकों से खरीद कर ही बेची जाती है।
हापुड़ नगर पुलिस ने ईदगाह मैदान के पास से एक युवक को पकड़ा है जिसके कब्जे से पुलिस ने 20 पव्वे देशी शराब बरामद की है। आरोपी हापुड़ के मौहल्ला फूलगढी का फरमान है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बेवक्त शराब बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है जिससे परिवार का खर्च चलता है। इससे पूर्व भी पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मेरठ स्वीट्स से खरीदें भाजी बॉक्स, गिफ्ट हैम्पर, छप्पन भोग की थाल: 9760414343, 9897693627

























