
रोडवेज बस से दो बैटरे चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सीतापुर डिपो की रोडवेज बस से बदमाश दो बैटरे चोरी कर ले उड़े। यह बस सीतापुर से दिल्ली जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर डिपो की रोडवेज बस 22 जनवरी की तड़के हापुड़ बाईपास निकट बुलंदशहर कट के पास अचानक खराब हो गई। बस में सवार अन्य यात्रियों को अन्य बस से भेजा गया। बस चालक अंकित रस्तोगी व राम सिंह वर्मा तथा परिचालक संजीव कुमार बस को बंद करके अंदर आराम करते हुए दिन निकलने का इंतजार कर रहे थे की खट-खट की आवाज सुनकर तीनों नीचे उतरे और देखा कि एक कार उन्हें देखकर भाग खड़ी हुई है और बस से दो बैटरे गायब है। बस चालक ने हापुड़ देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























