
हापुड़ में ब्लैक आउट ड्रिल से पूर्व तैयारियों की व्यापक समीक्षा
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): नागरिक सुरक्षा विभाग हापुड़ द्वारा आयोजित की जाने वाली ब्लैक आउट ड्रिल के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए ड्रिल से एक दिन पूर्व सभी कार्यक्रम स्थलों पर व्यापक स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर आपदा विशेषज्ञ हापुड़, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की टीम ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने प्रकाश व्यवस्था, आपातकालीन उपकरणों, फायर सेफ्टी सिस्टम, एम्बुलेंस की उपलब्धता, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, संचार प्रणाली तथा स्वयंसेवकों की तैनाती की स्थिति का गहन अवलोकन किया। ब्लैक आउट की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा, घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता, आग लगने जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारी और प्रशासनिक समन्वय पर विशेष जोर दिया गया।
आपदा विशेषज्ञ द्वारा अधिकारियों और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को ड्रिल के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ब्लैक आउट ड्रिल का मुख्य उद्देश्य युद्ध अथवा आपदा जैसी परिस्थितियों में आम जनता को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया का अभ्यास करना और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आग से बचाव के उपायों, फायर टेंडरों की तैनाती और त्वरित रिस्पांस टीम की भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि चिकित्साधिकारी ने आपात चिकित्सा सेवाओं की तत्परता, एम्बुलेंस नेटवर्क और अस्पतालों में बेड व दवाओं की उपलब्धता की जानकारी दी।
समीक्षा बैठक के अंत में सभी अधिकारियों ने आपसी समन्वय से कार्य करने, निर्धारित समय-सारिणी का पालन करने तथा नागरिकों को जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की ड्रिल से न केवल प्रशासनिक तैयारियों की परीक्षा होती है, बल्कि आम जनता को भी आपदा के समय धैर्य, सतर्कता और अनुशासन के साथ व्यवहार करने का प्रशिक्षण मिलता है।
नागरिक सुरक्षा विभाग ने जनपदवासियों से अपील की है कि ब्लैक आउट ड्रिल के दौरान प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और इसे एक गंभीर अभ्यास के रूप में लेते हुए सहयोग प्रदान करें।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559

























