
चलते-फिरते सट्टा केंद्र संचालक को दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड नगर पुलिस ने एक ऐसे सटोरिए को पकड़ा है जो घूम-घूमकर लोगों के सट्टे का नम्बर लिखता था।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकदी सट्टा पर्चा,पैन आदि बरामद किया है।आरोपी ईदगाह रोड की करोडपति वाली गली का हबीबुल्ला उर्फ भोला है।
पुलिस के अनुसार आरोपी घूम-घूमकर सट्टा केंद्र चलाता था।वह एक के बदले में 80 गुना लाभ का भरोसा दिलाता था,जिस कारण लोग उसके झांसे में आ जाते थे और भाग्य आजमाइश करने के चक्कर मे नकदी गंवा बैठते थे।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559

























