
डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुधवार को जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में स्थित गांव सादुल्लापुर पहुंचे जहां उन्होंने निर्माणाधीन पुलिस लाइन के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और समीक्षा की। इस दौरान हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह, गढ़ के विधायक हरेंद्र तेवतिया, धौलान ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक निर्माणाधीन पुलिस लाइन पहुंचे जहां उनका अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की समीक्षा की और संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706

























