
वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराए
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में निर्वाचक नामावली के आलेख्य प्रकाशन की अवधि दौरान ऐसे भारतीय नागरिक, जिन्होंने किसी दूसरे देश की नागरिकता न ली हो तथा रोजगार, शिक्षा या किसी अन्य कारण से भारत से बाहर किसी अन्य देश में रहने वाले व्यक्ति फार्म-6ए के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 में निर्वाचक नामावली के आलेख्य प्रकाशन अवधि दिनांक 06-01-2026 से 06-02-2026 तक में ऐसे समस्त अर्ह भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने का कष्ट करें।
नाम सम्मिलित कराये जाने के लिए फार्म-6ए निम्नलिखित स्थानों से प्राप्त कर आवेदन किये जा सकते हैं:-
1-तहसील कार्यालय/ जिला निर्वाचन कार्यालय से फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
2-ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप ECINET mobile app एवं वेबसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6ए में आवेदन कर सकते हैं।
मेरठ स्वीट्स से खरीदें भाजी बॉक्स, गिफ्ट हैम्पर, छप्पन भोग की थाल: 9760414343, 9897693627

























