
100 से अधिक जरूरतमंदों को किया कंबलों का वितरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन व उसके आसपास जरूरतमंदों को समाजसेवियों ने कंबल वितरित किए जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिले। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को कंबलों का वितरण किया गया।
हापुड़ रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के इलाकों में रह रहे असहाय और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए कंबलों का वितरण किया गया। 100 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान यशोदा यादव एडवोकेट, सचिन रावल, आकाश, रोहित, करण आदि मौजूद रहे।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























