
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। ट्रेन शाम 7:20 पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। पांच मिनट ठहराव के बाद गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई। इसके बाद ट्रेन का 22 जनवरी से साप्ताहिक संचालन शुरू होगा।
पश्चिम बंगाल के संतरागाची रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन चली जिसका रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। ट्रेन सोमवार की शाम हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची और 5 मिनट ठहराव के बाद गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई। इस ट्रेन के संचालन से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, हावड़ा जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इस ट्रेन का साप्ताहिक संचालन 22 जनवरी से शुरू होगा। यह ट्रेन हर गुरुवार को हावड़ा से चलकर रात में 12:13 पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट ठहराव के बाद गजरौला के लिए रवाना होगी।
























