
पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने निकला नौजवान हापुड़ पहुंचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साइकिल पर आगरा से निकले वासु राइडर सोमवार को हापुड़ पहुंचे। जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंन्जय सिंह ने वासु राइडर को शील्ड देखकर सम्मानित किया।
वासु राइडर ने बताया कि वह वर्ष 2025 में आगरा से निकले थे और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि का भ्रमण करते हुए वह सोमवार को हापुड़ पहुंचे हैं। वह अभी तक साइकिल से 13 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और उनका यह अभियान 2028 तक चलेगा। वासु राइडर का कहना है कि उनकी साइकिल यात्रा का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है ताकि मानव स्वास्थ्य रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वाहनों का कम से कम प्रयोग करें।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























