
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ मुख्यालय पहुंचे कुछ व्यापारियों ने जनपद हापुड़ के पिलखुवा के गांव गालंद में चल रही एक फैक्ट्री के मालिक पर आठ करोड रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कहा कि जब तक उनका पैसा वापस नहीं मिलेगा वह चैन से नहीं बैठेंगे।
गाजियाबाद के साहिबाबाद के राजेंद्र नगर स्थित सेक्टर पांच निवासी योगेश आनंद अपने कुछ व्यापारियों के साथ हापुड़ मुख्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि गांव गालंद में स्थित एक फैक्ट्री के संचालक ने उन लोगों की पेमेंट रोकी हुई है। कोई व्यापारी केमिकल सप्लाई करता तो किसी का ट्रांसपोर्टर का काम है। फैक्ट्री के मालिक द्वारा बाउंसर रखे गए हैं। जब पीड़ित अपना रुपया मांगते हैं तो उनके साथ गाली-गलौज कर धमकाया जाता है। पीड़ित व्यापारियों ने मामले में अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























