
हापुड़ में यातायात व्यवस्था धड़ाम, जाम में फंसी एम्बुलेंस
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ में यातायात व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम हो चुकी है। रविवार को एक एंबुलेंस हापुड़ के मेरठ तिराहा पर जाम में फंस गई। एंबुलेंस हूँटर बजाती रही। थोड़ी देर बाद एंबुलेंस वहां से निकली और आगे के लिए रवाना हुई। हापुड़ में बढ़ता जाम, ई-रिक्शाओं का मकड़ जाल लोगों के लिए आफत बन चुका है।
मामला रविवार का है जब एक एंबुलेंस मेरठ तिराहा की ओर आ रही थी। जैसे ही वह मेरठ तिराहा पर पहुंची तो एंबुलेंस जाम में फंस गई। भयंकर जाम के कारण एंबुलेंस चालक हूंटर बजाता रहा। हालांकि कुछ देर बाद एंबुलेंस को यातायात कर्मियों ने निकाला। आपको बता दें कि जाम के झाम से लोग बेहद परेशान हैं। हापुड़ में जाम इस कदर लग जाता है कि तहसील चौपला से लेकर अतर पुरा चौराहे तक वाहनों की कतार लग जाती है। लोगों ने मामले का स्थाई समाधान निकालने की मांग की है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























