
बाबूगढ़ में हुड़दंगबाज बाइक सवारों का आतंक, लगातार छोड़ रहे पटाखे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरौली में नए बाईपास पर बाइक सवार युवक क्षेत्र में हुड़दंग काट रहे हैं जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हुड़दंगबाजों ने बुलेट बाइक पर सवार होकर जमकर पटाखे छोड़े जिससे ध्वनि प्रदूषण हुआ और लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने हुड़दंगबाजों पर शिकंजा कसने की मांग की है।
मामला शनिवार की रात का बताया जा रहा है जब बाइक सवार हुड़दंग बाज क्षेत्र में चक्कर काट रहे थे और लगातार बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ रहे थे। मोडिफाइड साइलेंसर लगवा कर इलाके में ध्वनि प्रदूषण कर रहे थे। क्षेत्र वासियों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और हुड़दंगबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739

























