
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क ज्योतिष शिविर का आयोजन एस एस वी डिग्री कॉलेज में 18 जनवरी रविवार को होगा जिसमें प्रसिद्ध ज्योतिषीगण डॉ0 एच0 एस0 रावत, डॉ0 वाई राखी, योगसिद्ध गुरु माँ चेतना जी, डॉ0 नन्द किशोर पुरोहित, डॉ0 मंजू जोशी, डॉ0 विजय कुमार पाठक सहित अनेक विद्वान निःशुल्क परामर्श देंगे महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने बताया कि महासभा वार्षिकोत्सव के अवसर पर आम जनमानस हेतू निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर के साथ सर्वपितृ दोष निवारण यज्ञ तथा सम्मान समारोह आयोजन भी होगा। तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। कार्यक्रम 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक के समय में रखा गया है जिसमें सुबह 10 से 3 बजे तक प्रसिद्ध ज्योतिषीगणों द्वारा निःशुल्क परामर्श, दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक कर्मकांडी विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पितृदोष शान्ति के लिए यज्ञ कराया जाएगा तथा 4 बजे से सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में धर्माचार्य, ज्योतिषी, शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासन, समाजसेवी एवं पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति रहेगी तथा अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा मुख्य अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य एच एस रावत, माननीय सांसद अरुण गोविल, माननीय जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय, माननीय पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह को आमंत्रित किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था कार्य की समीक्षा एवं पूर्ण भव्य रूप देने के सम्बन्ध में बैठक शुक्रवार की शाम प्रधान कार्यालय पर हुई जिसमें सभी व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया। सभी विद्वानों को कर्तव्य निर्वहन हेतू निर्देशित किया गया। बैठक में संरक्षक तथा ज्योतिष शिविर व्यवस्था अध्यक्ष डॉ0 वासुदेव शर्मा ,परामर्श मंडल विद्वान एवं यज्ञ व्यवस्था अध्यक्ष पंडित कमलेश घिल्डियाल, परामर्श मंडल व सम्मान समारोह व्यवस्था अध्यक्ष पंडित संतोष तिवारी, परामर्श मंडल व भोजन व्यवस्था अध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज, परामर्श मंडल विद्वान पंडित आशुतोष शुक्ला, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष पंडित ब्रजेश कौशिक, मंत्री डॉ0 करुण शर्मा, मंत्री पंडित देवी प्रसाद तिवारी, सह संगठन मंत्री पंडित शैलेन्द्र मिश्रा शास्त्री, संरक्षक पंडित हरीश शर्मा, मिडिया प्रभारी एस्ट्रो धर्मेन्द्र बंसल एवं पंडित सर्वेश तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य पंडित शैलेन्द्र अवस्थी, पंडित राहुल शर्मा ऑडिटर, पंडित ललित मिश्रा,कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, उपाध्यक्ष पंडित गौरव कौशिक सहित बड़ी संख्या में विद्वान उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने की, जनता महासभा द्वारा आयोजित जनसेवा कार्य का लाभ उठाकर ज्योतिष परामर्श द्वारा जीवन की दिशा व दशा बदल सकते है.
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























