
मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए चार दिन विशेष अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने और संशोधित कराने के लिए चार दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा। 18 जनवरी, 31 जनवरी व एक फरवरी की तिथियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने तय कर दी है और एक तिथि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर तय करेंगे। विशेष अभियान में ड्राफ्ट मतदाता सूची बूथों पर उपलब्ध रहेगी और वोटर उसे देखकर फॉर्म भर सकेंगे।
शुक्रवार को सीईओ नवदीप रिणवा ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन चार दिनों में बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची में 12.55 करोड़ मतदाताओं के नाम हैं। यहां सभी मतदाता अपना-अपना नाम सूची में देखेंगे।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867
























