
हापुड़: आज तीन घटे गुल रहेगी बुलंदशहर रोड की बिजली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड के चौड़ीकरण के कारण शनिवार आज विद्युत आपूर्ति करीब तीन घंटे तक प्रभावित रहेगी। अधिशासी अभियंता आशीष कौशल ने बताया कि रामपुर रोड बिजली घर से जुड़े फीडर संख्या-2 की लाइन और ट्रांसफार्मर को पूर्ण जमा योजना के अंतर्गत शिफ्ट किया जाएगा जिसके कारण शनिवार आज दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक मीनार मस्जिद, करीमपुर, कोटला मेवतियान, बुलंदशहर रोड, अलीपुर आदि मोहल्ला की विद्युत आपूर्ति तीन घंटे तक प्रभावित रहेगी।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























