
खाद्य विभाग टीम ने छापेमारी कर सोस के दो नमूने लिए
हापुड, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):हापुड जनपद की खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को नगर में छापा मारकर सोस के दो नमूने जांच के लिए भेज दिए।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि घटिया सोस की बिक्री की सूचना पर छापे मार कार्रवाई की गई है।टीम ने दो नमूने जांच की भेजे गए है।जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731
























