
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी डेटा खुर्द थाना पिसावा जनपद अलीगढ़, चिराग उर्फ़ चिंटू पुत्र प्रदीप निवासी न्यू सर्वोदय नगर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ और नमन पुत्र उदयवीर निवासी अशोक नगर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार अवैध पिस्टल, छह अवैध तमंचे, तीन मोबाइल, 15 जिंदा कारतूस, तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।
45 हजार में बेचते थे अवैध पिस्टल:
गिरफ्तार किए गए आरोपी अवैध पिस्तौल को 40 से 45000 रुपए और अवैध तमंचे को ₹5000 में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। सूत्रों ने बताया कि बदमाश अवैध शस्त्रों को ऑन डिमांड सप्लाई करते थे जो बाहरी जनपद से अवैध हथियार खरीद कर बदमाश किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञाननंजय सिंह ने बताया कि धौलाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी उसने अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को देहरा झाल के पास से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चार अवैद्य पिस्टल, 6 अवैध तमंचे, तीन मोबाइल फोन, 15 जिंदा कारतूस और तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर आरोपी कहां से अवैध शस्त्र खरीदते थे और किसे सप्लाई करते थे? गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक के खिलाफ पांच व चिराग के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























