
सड़क तक पहुंचा बम्बे का पानी, लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के के गांव हाफिजपुर के आसपास उबारपुर मार्ग पर जलभराव की वजह से क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं। हालात यह हैं कि यहां आने वाले स्कूली बच्चे, दो पहिया वाहन सवार, राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बम्बे पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मिट्टी डाल दी है जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही। ऐसे में उनके क्षेत्र में जल भराव की समस्या बनी हुई है। संबंधित विभाग के अधिकारी लापरवाही छोड़ शीघ्र से शीघ्र उनकी समस्या का समाधान करें। जलभराव के कारण खेतों में पानी भर गया। आधार इंटरनेशनल स्कूल तक पानी पहुंच चुका है जिसकी वजह से फसल भी प्रभावित है।
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर रोड पर स्थित पड़ाव स्टैंड से उबारपुर के लिए जाने वाले रास्ते पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है। यह रास्ता हाफिजपुर, गिरधरपुर-तुमरेल, निजामपुर, गुलावठी, बुलंदशहर समेत आसपास के क्षेत्र को जोड़ता है जो प्रमुख मार्ग में से एक है। कुछ लोगों ने इस बम्बे पर अतिक्रमण कर लिया जिसकी वजह से जल भराव की समस्या बनी रहती है और ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि किसानों की फसल भी प्रभावित हो रही है। लोगों की मांग है कि शीघ्र से शीघ्र उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























