
ट्रांसपोर्टर के घर से लाखों का माल व जेवरात चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बदमाश कड़कड़ाती सर्दी का पूरा फायदा उठाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से एक सनसनीखेज चोरी का समाचार मिला है जिसमें चोर लाखों रुपए का घरेलू सामान व जेवर तथा नकदी ले उड़े। यह चोरी गढ़मुक्तेश्वर के हाईवे किनारे एक कालोनी में हुई जब गृहस्वामी अपनी बीमार मां को देखने गया था।
गढ़ दिल्ली लखनऊ हाइवे किनारे कालोनी में मंदिर के पास रहने वाला अनिल कुमार ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है, जो परिजनों के साथ बुधवार को अपनी बीमार मां को लेकर उपचार कराने मेरठ अस्पताल में गया हुआ जहां से वापस लौटने पर आंगन में लगा लोहे का जाल कटा होने के साथ ही था।
कमरे में रखी सेफ का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। कमरे में रखे कपड़ों समेत घरेलू उपयोग का सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान एक स्कूटी, वाशिंग मशीन, इनवर्टर बैट्री, एलईडी, दो एसी, तीस हजार की नगदी समेत करीब पांच लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात गायब मिले। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए अपना सामान और जेवरात बरामद कराने की गुहार लगाई है। एसएसआई सुरेश कुमार का कहना है कि तहरीर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























