
साइबर ठगों के हलक से शत प्रतिशत धनराशि पुलिस ने निकलवाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की साइबर टीम ने हापुड के व्यक्ति से ठगी गई धनराशि को शत प्रतिशत वापिस कराया है।
जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात की साइबर क्राइम टीम ने साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के कुल 66,200/- रूपये (शत-प्रतिशत) वापस करा दिए।पीड़ित देव गोयल निवासी पन्नापुरी हापुड ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























