
गढ़: 200 छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में समाजवादी नेता आशुतोष शर्मा के द्वारा पाठ्य सामग्री वितरित की गई। आशुतोष शर्मा ने बताया शिक्षा को लेकर हमारा अभियान चल रहा है जिसके तहत 5000 छात्र-छात्रों को गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में पाठ्य सामग्री वितरित की जानी है। गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को इसी कड़ी में पाठ्य सामग्री बाटी गई और सभी छात्र-छात्राओं को जीवन में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
वार्ड नंबर 23 से सभासद विनय यादव नरेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंकित भड़ाना आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे और छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के 50 से अधिक इंटर कॉलेज और स्कूलों में छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री बाटी जानी है इसके लिए आशुतोष शर्मा की टीम लगातार कार्य कर रही है और अब तक 1000 से अधिक बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है। गढ़ गंगा विश्वविद्यालय को लेकर भी लगातार आशुतोष शर्मा की टीम आवाज उठा रही है और 23 जनवरी को गढ़ गंगा विश्वविद्यालय संकल्प यात्रा गढ़मुक्तेश्वर में होने जा रही है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























