
वैश्य समाज महिला मंच उत्तर प्रदेश ने की गौदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य समाज महिला मंच उत्तर प्रदेश हापुड़ ने गौशाला में एक गाय और 31 हजार रुपए नगद दान दिए। महिला मंच की पदाधिकारियों द्वारा विशेष सहयोग किया गया। संक्रांति एवं माघ मास का पुण्य अवसर पर सदस्यों ने गौ माता का विधि पूर्वक पूजन किया। शॉल, कंबल, माला, घुंघरू, गले की घंटी, माला, चारे के लिए तसला, रेवड़ी आदि गौ माता को भेंट की। इस अवसर पर संस्था ने बीमार गाय के उपचार के लिए भी गौशाला को कुछ राशि प्रदान की। इस अवसर पर अध्यक्ष अर्चना कंसल, मंत्री पूनम गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता, ममता, दीपशिखा, चारु, रश्मि जिंदल और भावनिता उपस्थिति रही। सभी ने गुड़ तिल की गजक एवं रेवड़ी भी गौशाला के बच्चों को वितरित की।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464
























