
बुजुर्ग दंपति को दिखाया बाहर का रास्ता, बहन व बहनोई को धमकाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटों पर संपत्ति हड़पकर बाहर का रास्ता दिखाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बेटे उनकी बेटी और दामाद को भी लगातार धमका रहे हैं। ऐसे में पीड़ित बुजुर्ग दंपति थाना धौलाना पहुंचा और मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धौलाना के रहने वाले सरफराज ने बताया कि उनके बुजुर्ग सास-ससुर हापुड़ स्थित एक मकान में रहते थे। कुछ समय पूर्व उनकी संपत्ति को बेटों ने हड़प लिया और बुजुर्ग दंपति को बाहर का रास्ता दिखा दिया जिसके बाद अब बेटे बुजुर्ग दंपति की बेटी और दामाद को भी धमका रहे हैं। ऐसे में पीड़ित पक्ष धौलाना थाने पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559

























