
#SIR को लेकर बाबूगढ़ शक्ति केंद्र पर बैठक
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में बाबूगढ़ शक्ति केंद्र की एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मतदाताओं व क्षेत्रवासियों को एसआईआर के बारे में जागरुक किया। बैठक में फैसला लिया कि बूथ अध्यक्ष मतदाताओं को एसआईआर के बारे में जागरूक करेगा।
हापुड़ नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने बताया कि लोगों को जागरूक किया गया और बताया कि यदि किसी की वोट दो स्थानों पर बनी है तो वह एक वोट कटवाए, कुछ संशोधन होना है तो करेक्शन कराएं और वोट नहीं बनी है तो वोट बनवाएं। इस दौरान बाबूगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पति राजीव प्रताप, मनोज उर्फ बिट्टू, कपिल, सभासद आदि उपस्थित रहे।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























