
जिस्मानी व रुहानी इलाज से गम्भीर रोगों का उपचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आजकल हापुड़ में जिस्मानी व कहानी इलाज से कई दर्जन रोगों के उपचार का दावा करने वाले ने एक दवाखाना खोलकर प्रचार-प्रसार शुरु कर दिए है। यह दवाखाना कोठी गेट हापुड़ में एक गली में स्थापित किया गया है।
दवाखाना के संचालक ने जिस इश्तहार के माध्यम से प्रचार-प्रसार शुरू किया है, उस इश्तहार पर न तो दवाखाने के संचालक का नाम है और न ही उसे छापाखाने की प्रेस लाइन अंकित है जहाँ इश्तहार प्रिंट हुआ है। समाचार पत्र के हाकरों के माध्यम से बुधवार को यह इश्तहार वितरित कराया गया है।
इश्तहार में देशी जड़ी-बूटी एवं यूनानी दवाइयों से हर बीमारी के इलाज का दावा किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी को इस ओर ध्यान दे कर दवाखाने की वैधता की जांच करनी चाहिए।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559
























