
हापुड़ में वाहन चोरों का आतंक, शोरूम के बाहर से बाइक चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वाहन चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब चोरों ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित महिंद्रा विकसन शोरूम के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वाहन चोर को दबोच लिया जाएगा।
गांव रामपुर का सुमित कुमार तीन जनवरी को अपनी बाइक पर सवार होकर महिंद्रा विकसन शोरूम आया था। शोरूम के बाहर उसने बाइक खड़ी की और अंदर चला गया। जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक गायब थी जिसके बाद उसने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808
























