
बर्फीली हवाओं से कांपा हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बर्फीली हवाओं से हापुड़ कांप उठा है। बर्फीली व सर्द हवाओं से कड़ाके की सर्दी बढ़ गई है। दोपहर के समय निकलने वाली धूप में लोग धूप सेकने के लिए छतों पर आ जाते हैं जो कि हवा और सर्दी के आगे फीकी महसूस होती है।वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























