
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिला के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में बारामूला फ्लाईओवर के सराय काले खान की ओर से उतरते समय स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी तीन बार पलटी जिसमें जनपद हापुड़ निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा निवासी 26 वर्षीय हर्ष के रूप में हुई है जबकि उसके साथी मान मलिक, गगन और निखिल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि हर्ष प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था जो अपने मित्र कार्तिक की सगाई में शामिल होने के लिए लक्ष्मी नगर, सरोजिनी नगर स्थित उल्लास भवन आए थे। रात को हापुड़ लौटते समय यह हादसा हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें हर्ष की मौत हो गई।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























