
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने बाबूगढ़ थाने पर पंजीकृत अभियोग में लगातार वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त पर ₹20,000 का पुरस्कार घोषित किया है। पुलिस ने हर्षित पुत्र ओमपाल निवासी गांव गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ के खिलाफ पुरस्कार घोषित किया है जिसके खिलाफ 2026 में 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना बाबूगढ़ में मुकदमा पंजीकृत है। बताया जा रहा है कि अभियोग में आरोपी लगातार वांछित चल रहा है जिसके चलते उसके खिलाफ पुरस्कार घोषित किया गया है। यदि किसी को फरार आरोपी के बारे में सूचना मिलती है तो वह 9454405126 पर सूचना दे सकता है।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464



























