
केन्द्र सरकार ने मनरेगा समाप्त करके मजदूरों की रोटी छीनी
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com)हापुड जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा को समाप्त करके मजदूरों की रोजी-रोटी छीनने का काम किया है और गांवों के विकास को नुकसान पहुंचाया है।कांग्रेस ने मनरेगा बहाली की मांग की है।
मनरेगा को लेकर हापुड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि मोदी राज में मनरेगा में लोगों के काम करने के अधिकार, न्यूनतम मजदूरी पाने के अधिकार को छीना जा रहा हैं। ग्राम पंचायत को दरकिनार किया जा रहा हैं। राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डाला जा रहा हैं। राकेश त्यागी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हर परिवार को न्यूनतम 100 दिनों के काम की कानूनी गारंटी मिलती थी। लेकिन अब आपके पास कोई कानूनी गारंटी नहीं रहेगी। कांग्रेस की सरकार में लोग पूरे साल काम की मांग कर सकते थे। लेकिन अब फसल कटाई के मौसम में लोगों की काम नहीं मिलेगा। कांग्रेस की सरकार ने लोगों की मजदूरी का 100 प्रतिशत भुगतान केंद्र सरकार करती थी। लेकिन अब राज्य सरकारों को आपकी मजदूरी का 40 प्रतिशत हिस्सा खुद देना होगा।
उनकी मांग है कि काम की गारंटी, मजदूरी की गारंटी, जवाबदेही की गारंटी, मनरेगा में किए गए बदलावों की तत्काल वापसी, काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली, न्यूनतम वेतन 400 रुपए की मांग को कांग्रेस पार्टी अब पूरे उत्तर प्रदेश के हर जिले में ब्लॉक स्तर पर उठाएगी।
भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा हैं कि उच्च महंगाई के बावजूद भी पिछले 3 वर्षों से मनरेगा के बजट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती हैं।
इस दौरान पंडित अरविंद शर्मा,सैय्यद अयाजुद्दीन, रामप्रसाद जाटव, आई.सी.शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुर्जर, पिलखुआ मदन सिंह चौहान, रघुवीर सिंह एडवोकेट, जकरिया मनसबी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, जकी गोहरी, भरतलाल शर्मा, निसार पठान, सौरभ शर्मा, सुबोध शास्त्री, कपिल शर्मा, लाल बहादुर, नफीज खान, सुखबीर सिंह गौड़, मेजर शौकीन चौधरी, कय्यूम अली, डॉक्टर महबूब अली, कुसुम लता, लोकपाल सागर, यशपाल ढिल्लोर, धर्मेंद्र कश्यप, सुखपाल गौतम, अनूप कर्दम, सचिन कुमार, शिवम् गौतम, हारून सिद्दीकी, रहीस अन्नू, रजत त्यागी, गोपाल भारती, महबूब आदि लोग मौजूद रहे।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480



























