
बृजनाथपुर शुगर मिल के कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अटका भुगतान दिलाने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर में स्थित बृजनाथपुर शुगर मिल के कर्मी सोमवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एक ज्ञापन सौंप कर अधिकारियों को बताया कि शुगर मिल द्वारा उनका सीजनल वेतन नहीं दिया गया है। इसी के साथ ओवर टाइम भी रूका हुआ है जिसकी वजह से वह मजबूरन आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद संबंधित विभाग को मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
सिंभावली शुगर मिल की इकाई बृजनाथपुर शुगर मिल में यह कर्मी एक कंपनी द्वारा भर्ती हुए थे जिन्होंने आरोप लगाया कि 2024 और 25 का उनका सीजनल वेतन रूका हुआ है। मार्च 2025 की फरवरी और मार्च की सैलरी भी अटकी हुई है। छुट्टी का पैसा, ओवर टाइम का भुगतान भी नहीं हुआ है। ऐसे में उन्होंने शीघ्र से शीघ्र भुगतान दिलाने की मांग की है।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर



























