
सम्भल के हिस्ट्रीशीटर की मुठभेड़ में मौत की जांच जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में सम्भल के हिस्ट्रीशीटर हसीन की मौत की जांच धौलाना के एस डी एम द्वारा जारी है। इस सम्बंध में कोई भी व्यक्ति जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
कपूरपुर थाना क्षेत्र में दस नवंबर 2025 की देर रात पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए संभल जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हसीन की मौत के मामले में शुरू हुई मजिस्ट्रीयल जांच जल्द ही पूरी हो जाएगी। अधिकारियों ने अपील कि है कि जांच के संबंध में अगर किसी को साक्ष्य और सबूत प्रस्तुत करने हैं तो उसे जल्द से जल्द जमा कराएं।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गोकशी की सूचना मिलने पर थाना कपूरपुर की टीम ने बम्बे की पुलिया के पास जंगल गांव सपनावत में घेराबंदी की। वहां पहुंचने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में हसीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले सीएचसी धौलाना ले जाया गया और फिर पिलखुवा के रामा हास्पिटल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हसीन गांव मनौटा, थाना असमौली, जिला संभल का रहने वाला था। वह एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ हापुड़, संभल, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, गौतम बुद्ध नगर सहित कई जिलों में 25 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। बदमाश पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट आदेश पर उप जिला मजिस्ट्रेट/एसडीएम धौलाना को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। घटना के सही तथ्यों की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। कोई भी व्यक्ति, अधिकारी एसडीएम धौलाना कार्यालय में बयान दे सकता है।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867



























