
जवाहर नवोदय विद्यालय नवादा में विशेष केमिस्ट्री कक्षा ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह l
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): नवादा के जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को आयोजित विशेष केमिस्ट्री कक्षा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुई। कक्षा 10 के छात्रों को रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण अध्यायों को सरल, रोचक और प्रयोगात्मक शैली में समझाने के लिए आमंत्रित किए गए अमित कुमार शर्मा ने शिक्षण शैली से बच्चों का मन जीत लिया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गहरी रुचि, अनुशासन और जिज्ञासा का परिचय दिया।अमित कुमार शर्मा ने कठिन अवधारणाओं को दैनिक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से इतनी सहजता से समझाया कि विद्यार्थियों ने विषय को नए दृष्टिकोण से देखने की सराहना की।
कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र, उपप्रधानाचार्य वी. के. रघुवंशी, तथा हिंदी शिक्षक के. के. चौधरी ने रविवार के अवकाश दिवस पर बच्चों के लिए समय निकालकर पढ़ाने हेतु अमित कुमार शर्मा का हार्दिक धन्यवाद किया।
विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक कक्षाओं के नियमित आयोजन की इच्छा व्यक्त की, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सीखने के अवसर निरंतर मिलते रहे।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447



























