
20 वर्षीय युवक फांसी पर लटका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव नूरपुर में सोमवार की सुबह एक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में मातम छाया है।
पुलिस के अनुसार गांव नूरपुर के अशोक कुमार का बेटा विकास उर्फ गणेश का शव सोमवार की सुबह फंदे के लटका हुआ मिला। वह रविवार की रात को सोने के लिए अपने कमरे में गया था सोमवार की सुबह जब वह सो कर नहीं उठा तो परिवारजन उसके कमरे पर पहुंचे तो गेट बंद था। खिड़की से देखने पर उसका शव फंदे पर लटका मिला। परिवारजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अशोक कुमार के दो बेटे थे जिनमें से एक बड़े बेटे की बीमारी के कारण पहले मौत हो चुकी है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365



























